Thursday, 17 June 2021

Spathiphyllum Wallisii/Peace Lily Plant

नमस्कार मित्रों,
यह ब्लॉग एक ऐसे विषय पर बनाया गया है जिसकी हमारे समाज और संस्कृति को आज बेहद जरूरत है. स्वच्छ वातावरणमानसिक विकास दोनों एक दूसरे के साथ गहनता से जुड़े हुए विषय हैं. मुख्यत: महामारी के इस दौर में इन दोनों विषयों की क्या प्रधानता रही किसी से छुपी नहीं है.
यह ब्लॉग प्रकृति का सहयोगी/ मित्र बनने में एक प्रयास भी है और  मानसिक विकास के आयाम को छूने का हौसला भी है.

इस ब्लॉग के अंदर पखवाड़ा में दो पोस्ट पब्लिश की जाएगी:-
१. Nature/ प्रकृति/स्वच्छ वातावरण/घर में पेड़-पौधों से संबंधित
२. Literature/ साहित्य यथा महान और नए कलमकारों की रचनाओं से संबंधित।

अब आज की पोस्ट-

Spathiphyllum Wallisii:

यह एक छोटा और बेहद खूबसूरत indoor/अंदरूनी पौधा है. इसको Peace Lily (पीस लिली) और spathe flower भी बोलते हैं. मूल रूप से यह एक दक्षिणी अमेरिकन पौधा है. इसका सफेद फूल बेहद मनमोहक और मन को सकूं देता है.  देखिये इस पौधे की कुछ तस्वीरें-







देखभाल :


तापक्रम (Temperature)

बढिया विकाश के लिए 22°C से 28 °C.

सर्दियों में ज्यादा ठंड से पौधे को बचाना चाहिए  

(Average room temperature’s are fine.)


प्रकाश की आवश्यकता (Light)

light में विकास अच्छा करता है लेकिन इस पौधे के लिए सीधी धूप हानिकारक है. आप इसको बालकनी या बरामदे में रख सकते हो जहाँ इसको प्रकाश मिलता रहे और सीधी धूप भी इस पर न आये.

(Direct sunshine can damage the plant. A mixture of light and shade is perfect.)

 

पानी देना (Watering)

वैसे तो इसको ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं पडती लेकिन गर्मियों में रोज एक बार पानी डालना चाहिए.

पानी ज्यादा न डाले बस कि मिट्टी नम (सीली) रहे.

 

keep the soil moist ( not over watered)

 

मिट्टी (soil)

साधारण बगीचे वाली मिट्टी.

Normal garden soil


काट छांट (Pruning)

इस को काट छांट की आवश्यकता ही नहीं. बस सुखी हुई पत्तियों को पॉट में से हटा दें.

The plant rarely need pruning... well not at all. You have to Cut away only dying leaves



इस पौधे की ऊंचाई 45 से 60 cm होती है. 
इसके फूल की उम्र लगभग दो महीने होती है.

इस पौधे के लाभ:

  •  प्रदूषण कम करना: NASA और डॉ वोल्वर्टन के द्वारा एक अध्ययन इसलिए किया गया था कि यह पता लगाया जा सके कि पौधे हवा में से प्रदूषकों को कैसे हटाते हैं. मुझे प्रदूषकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कुछ पौधे हमें साँस लेने में मद्द्त करते हैं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.
  • यह पौधा हवा में से benzene, formaldehyde और trichloroethane जैसे प्रदूषक हटाने में सहायता करता है. अतः स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में सहायक होता है.
  • इस पौधे का कद छोटा होने की वजह से आप इसको जहां कहीं पर भी रखना चाहते हो रख सकते हो ये आराम से फिट हो जाता है. 
  • घर की सुंदरता को तो बढ़ता ही है साथ में आंतरिक शांति भी प्रदान करता है. 

खरीद :

आप इसे ऑनलाइन और नजदीकी ग्रीन नरसरी से खरीद सकते है. स्थानीय पहुंच के हिसाब से इसका मूल्य 200 से 400 रूपये प्रति प्लांट हो सकता है. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो amzon से खरीद सकते हो-
जिसका लिंक मैं यहां दे रहा हूँ 





28 comments:

  1. प्रिय रोहित , ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएं इस नए उद्देश्यपरक ब्लॉग के लिए | प्रकृति के बिगड़ते स्वरूप को संवारने और संभालने के लिए आज बहुत गम्भीरता से विचार करने की जरूरत है | सुधीजनों को विभिन्न पौधों के बारे में बताने और पर्यावरण के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य में ये ब्लॉग सफल हो मेरी यही कामना है |

    ReplyDelete
  2. Spathiphyllum Wallisii:
    इस इनडोर पौधे के बारे में अच्छी जानकारी दी तुमने | इसके नैसर्गिक गुणों के बारे में जानकार अच्छा लगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका स्नेह यूं ही बना रहे।
      🙏

      Delete
  3. Replies
    1. सुशील जी
      आपका तहेदिल से आभार।

      Delete
  4. अच्छी सार्थक पहल सुंदर जानकारी के साथ ।
    हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. यूं ही प्रेरणा देते रहिएगा।
      आभार

      Delete
  5. बढ़िया जानकारी दी आपने। शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. हर्ष जी आपका तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  6. वाह , सोद्देश्यपूर्ण ब्लॉग के लिए शुभकामनाएँ ।
    महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी उपस्थिति
      सौभाग्य मेरा।
      आभार।

      Delete
  7. बहुत सुंदर जानकारी दी आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनुराधा जी तहेदिल से आभार आपका।
      मेरा उत्साह यूं ही बनाये रखें।

      Delete
  8. भूत बधाई और शुभकामनाएँ …
    सामयिक विषय … आज की ज़रूरत है वातावरण और पर्यावरण दोनों के लिए ज़रूरी …

    ReplyDelete
    Replies
    1. नासवा जी
      कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कितनी कमी पड़ गयी थी।
      पौधे ही ऐसी समस्या का समाधान है।
      दिल से आभार आपका।

      Delete
  9. पौधे-प्रेमियों के लिए लाभप्रद जानकारी की श्रृंखला .. और अन्य में चाह उत्पन्न करने का सटीक ज्ञान .. शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरा ब्लॉग पढ़कर एक जना भी पौधे लगाने लगा जाए तो इस ब्लॉग का को सफल समझूंगा।
      दिल से आभार आपका।

      Delete
  10. स्वच्छ वातावरण व मानसिक विकास पर आधारित नये ब्लॉग की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आपको...।
    पीस लिली के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधा जी
      आपका तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  11. निश्चय ही आपने उपयोगी जानकारी दी है रोहितास जी। ऐसी सूचनाओं की आज महती आवश्यकता है ताकि घर एवं आसपास के पर्यावरण को सरंक्षित करने एवं उत्तम बनाने में लोग यथाशक्ति अपना योगदान दे सकें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आजकल प्रकृति का सहयोगी बनने की आवश्यकता बड़ी महत्वपूर्ण हैं।
      आपका बहुत बहुत आभार।

      Delete
  12. रोहित जी आपके इस नए ब्लॉग के लिए हरित शुभकामनाएँ एवं बधाई, मैं भी बाग़बानी की बड़ी शौक़ीन हूँ,और प्रकृति और पक्षी प्रेमी हूँ,सो ये ब्लॉग देख मुझे आत्मीय ख़ुशी मिली।बहुत आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हमेशा खुशी ही मिलेगी।
      तहेदिल से शुक्रिया

      Delete
  13. स्वच्छ वातावरण व मानसिक विकास पर आधारित नये ब्लॉग की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आपको रोहितास जी,आज ये समय की मांग है। उपयोगी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका

    ReplyDelete
    Replies
    1. कामिनी जी,
      आप अपने घर में पीस लिली का पौधा जरूर लगाएं। इसके चमत्कारिक लाभ हैं।
      आभार आपका।

      Delete
  14. वाह, बहुत ही अच्छी और उपयोगी जानकारी दी है आपने प्रिय रोहित जी! आज के समय की प्रबल मांग है ऐसी रचनाएँ। हम लोग भी घरेलू पौधों के बहुत शौकीन हैं। अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर। आपके सुन्दर साहित्यिक भविष्य के लिए शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  15. आपका बहुत बहुत आभार यशोदा जी।

    ReplyDelete
  16. आप पीस लिली का पौधा अपने घर मे जरूर लगाएं सर। ये हर मामले में बेहतरीन पौधा है। आप इससे प्रेम करने लगेंगे।
    आपका बहुत बहुत आभार गजेंद्र जी।

    ReplyDelete

It will help us... Thank You. :)

होली : राजस्थानी धमाल with Lyrics व नृत्य विशेष

हमारा देश खुशियाँ बाँटने व बटोरने का देश है इसी परम्परा के अंतर्गत अनेक त्योहार मनाये जाते हैं ये त्योहार धार्मिक महत्व के साथ साथ सांस्कृति...