दोस्तों ,
प्रकृति अपने रंग व रूप में कितनी अनोखी है इसका एक जिंदा उदाहरण इसी पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा।
क्या आपने कभी किसी अंदरूनी (indoor) पौधे को Good Morning / सुप्रभात और Good Night/ शुभ रात्रि बोलते हुए महसूस किया है ?
या यूँ कहें कि क्या कोई ऐसे पौधे को जानते हो जो आपको ये बताने में सक्षम हो कि सूर्योदय या सूर्यास्त का समय क्या है ?
या फिर कोई ऐसा पौधा जो दिन और रात में अंतर करना बख़ूबी जानता हो... कोई ऐसा पौधा .. क्या आपने कभी देखा है ?
दोस्तों पौधों और पेड़ों में ऐसी बहुत सी किस्में हैं जो ये सब कर सकती है उन्ही में से एक है हमारा आज की पोस्ट का हीरो- Phyllanthus Buxifolius
मुझे प्रकृति के इस रूप के साथ रहने का सौभाग्य 2 महीने पहले मिला था तब से ही ये ख़ूबसूरत और पढ़ा-लिखा सा पौधा मेरे घर का हिस्सा है और अब तो हमारी मित्रता भी बहुत गहरी हो चुकी है...
मैं अक्सर इससे कहता रहता हूँ कि "दोस्त, नाम तो ढंग का रख लिए होते" और ये बिलकुल मौन और प्रसन्नचित्त खड़ा रहता है मानों इसने पढ़ रखी हो William Shakspeare की वो बात कि 'What is in a name?'
पौधे की देखभाल के बारे में कुछ तथ्य :
- ज्यादा बड़ा गमला नहीं चाहिए, मध्यम आकर का मिट्टी या कंक्रीट का गमला पर्याप्त रहेगा।
- इस पौधे को लगाने के लिए 80% मोटी बालू मिट्टी/गार्डन सॉइल, 20% गले-सड़े पत्तों की खाद ( अगर नहीं है तो पुरे गमले का 10% गोबर की खाद / अगर ये भी न हो तो 5 केलों के बारीक़ कटे हुए छिलके ) आप इसमें पुरे गमले का 30% वर्मीकंपोस्ट (+ 70% बालू मिट्टी) भी डाल सकते हैं जो बाजार में 100-150 रूपये की बैग मिलती है। आप इसे ऑनलाइन AMAZON से भी खरीद सकते हैं जिसका लिंक मैंने इस ब्लॉग के Followers list के निचे डाल दिया है।
- गर्मियों में; दिन में एक बार पानी दें व पानी को ओवर फ्लो न होने दें। शर्दियों में इसे मिटटी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी देवें।
- इसके गमले को semi sunlight में रखें। यानि इसको सीधी धुप न आये।
- ये प्राण वायु को शुद्ध करता है और घर/बालकनी/बरामदा/गार्डन की शोभा बढ़ाता है व आपको प्रकृति के करिश्मे से जोड़ता है।
- इसकी कटाई छंटाई के लिए अगस्त का महीना उचित रहता है। आप इसे बोन्साई/ Bonsai का रूप भी दे सकते हैं। कटाई छंटाई में पीले पत्तों और निचे निचे की दो चार टहनियाँ हटाएँ।
- किसी भी बढ़िया ग्रीन नरसरी से आप इसे खरीद सकते हैं। इस पौधे की कीमत 400- 500 रूपये तक है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हो और आपको ये उपलब्ध नहीं हो रहा है तो आप मुझे इस नंबर पर contect कर सकते हो- 9828219106
taken from freepik.com |
Thank You