Monday, 12 July 2021

Phyllanthus Buxifolius; Indoor Plant



दोस्तों ,

प्रकृति अपने रंग व रूप में कितनी अनोखी है इसका एक जिंदा उदाहरण इसी पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा।

क्या आपने कभी किसी अंदरूनी (indoor) पौधे को  Good Morning / सुप्रभात और Good Night/ शुभ रात्रि बोलते हुए महसूस किया है ?  

या यूँ कहें कि क्या कोई ऐसे पौधे को जानते हो जो आपको ये बताने में सक्षम हो कि सूर्योदय या सूर्यास्त का समय क्या है ?

या फिर कोई ऐसा पौधा जो दिन और रात में अंतर करना बख़ूबी जानता हो... कोई ऐसा पौधा .. क्या आपने कभी देखा है ?

दोस्तों पौधों और पेड़ों में ऐसी बहुत सी किस्में हैं जो ये सब कर सकती है उन्ही में से एक है हमारा आज की पोस्ट का हीरो- Phyllanthus Buxifolius 

मुझे प्रकृति के इस रूप के साथ रहने का सौभाग्य 2 महीने पहले मिला था तब से ही ये ख़ूबसूरत और पढ़ा-लिखा सा पौधा मेरे घर का हिस्सा है और अब तो हमारी मित्रता भी बहुत गहरी हो चुकी है... 

मैं अक्सर इससे कहता रहता हूँ कि "दोस्त, नाम तो ढंग का रख लिए होते" और ये बिलकुल मौन और प्रसन्नचित्त खड़ा रहता है मानों इसने पढ़ रखी हो William Shakspeare की वो बात कि 'What is in a name?' 

आइये मिलाते हैं मेरे दोस्त और आपकी दोस्ती के लिए बेताब यानि  Phyllanthus Buxifolius से -



 


इसका गहरा हरा रंग क़यामत कयामत है क़यामत 


नन्हीं प्यारी नई कोंपल ❤


रात को शुभरात्रि बोलने के बाद गहरी नींद में सो रहा है ये पौधा-


पहली बार देखने वाले व्यक्ति को लगेगा जैसे ये पौधा तो जल गया/ मर गया या ख़त्म हो गया और फिर वो व्यक्ति इसको बचाने की कोशिश करता है पानी डालता है, खाद डालता है और फिर सुबह ये पौधा फिर से तरोताज़ा... रात को फिर इसकी वही नौटंकी शुरू हो जाती है...  Too much fun  


ख़ुशी से लहराता हुआ-
                                                 

पौधे की देखभाल के बारे में कुछ तथ्य :

  • ज्यादा बड़ा गमला नहीं चाहिए, मध्यम आकर का मिट्टी या कंक्रीट का गमला पर्याप्त रहेगा।
  • इस पौधे को लगाने के लिए 80% मोटी बालू मिट्टी/गार्डन सॉइल, 20% गले-सड़े पत्तों की खाद ( अगर नहीं है तो पुरे गमले का 10% गोबर की खाद / अगर ये भी न हो तो 5 केलों के बारीक़ कटे हुए छिलके ) आप इसमें पुरे गमले का  30% वर्मीकंपोस्ट (+ 70% बालू मिट्टी) भी डाल सकते हैं जो बाजार में 100-150 रूपये की बैग मिलती है।  आप इसे ऑनलाइन AMAZON से भी खरीद सकते हैं जिसका लिंक मैंने इस ब्लॉग के Followers list के निचे डाल दिया है।  
  • गर्मियों में; दिन में एक बार पानी दें व पानी को ओवर फ्लो न होने दें।  शर्दियों में इसे मिटटी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी देवें।
  • इसके गमले को semi sunlight में रखें।  यानि इसको सीधी धुप न आये।  
  • ये प्राण वायु को शुद्ध करता है और घर/बालकनी/बरामदा/गार्डन की शोभा बढ़ाता है व आपको प्रकृति के करिश्मे से जोड़ता है। 
  • इसकी कटाई छंटाई के लिए अगस्त का महीना उचित रहता है।  आप इसे बोन्साई/ Bonsai का रूप भी दे सकते हैं। कटाई छंटाई में पीले पत्तों और निचे निचे की दो चार टहनियाँ हटाएँ। 
  • किसी भी बढ़िया ग्रीन नरसरी से आप इसे खरीद सकते हैं।  इस पौधे की कीमत 400- 500 रूपये तक है।  अगर आप इसे खरीदना चाहते हो और आपको ये उपलब्ध नहीं हो रहा है तो आप मुझे इस नंबर पर contect कर सकते हो- 9828219106   
taken from freepik.com  

Thank You 

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप अपनी बहुमूल्य कमेंट देकर जरूर बताएं। अगर मेरा काम पसंद आया हो तो आप मेरे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं ताकि आप आने वाली नई पोस्ट को भी पढ़ सकें। 

 

23 comments:

  1. वाह बहुत बढ़िया जानकारी!!सुन्दर उपयोगी लेख ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार।

      Delete
  2. रोहितास, सुन्दर चित्रों के साथ ज्ञानवर्धक और बहुत रोचक आलेख !
    जेब पर डाका पड़वाने से ख़ुद को बचाने के लिए मुझे ऐसे आलेखों को अपनी श्रीमती जी की नज़रों से बचाना होगा. उन्हें ऐसी गमलई बागवानी का बहुत शौक़ है.
    चालीस साल पहले हमारे लखनऊ के घर में एक कैक्टस का पौधा था जिसका कि फूल रात को ठीक बारह बजे खिलता था.
    पता नहीं प्रकृति के पास कैसा-कैसा जादू है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये तो अच्छी बात है... शौक़ बड़ी चीज है। 😀
      प्रकृति के जादू वही जाने।
      तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  3. सुंदर उपयोगी और प्रेरक आलेख।

    ReplyDelete
  4. बढ़िया , उपयोगी आलेख ।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर उपयोगी आलेख

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद जनाब

      Delete
  6. बहुत ही सुन्दर भाव और उपयोगी जानकारी से सुशोभित आलेख! पौधों और प्रकृति के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता बहुत ही खूबसूरत लेख!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बस कि हमारा प्रेम देखकर कोई ओर भी प्रेम करने लगे प्रकृति से।
      आपका तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  7. Replies
    1. तहेदिल से शुक्रिया सर।

      Delete
  8. स्वागतम,
    आभार।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर जानकारी
    हमे भी पौधे लगाने का शौक है
    ये जानकारी उपयोगी होगी

    ReplyDelete
  10. हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हमें लगता है कि यह पौधा हमारे पास है। अब रात को इसका व्यवहार देखकर पता लगाएंगे। :)
    Thanks for the nice information.

    ReplyDelete
  11. रोचक पोस्ट ...
    बोलते हैं वृक्ष भी ... घर के पेड़ भी अपने अंदाज़ में बस समझने की जरूरत है ...
    अच्छी जानकारी ...

    ReplyDelete
  12. बढ़िया शौक है , बधाई

    ReplyDelete
  13. बहुत ही रोचक और आसान शैली में आधार-भूत जानकारियॉं मिलीं इस पोस्‍ट से।

    ReplyDelete
  14. बहुत अच्छी रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी जानकारी,अभी हमने 7 पौधे लगाए है अपने घर पर।

    ReplyDelete
  16. Love to read it, Waiting For More new Update and I Already Read your Recent Post its Great Thanks.

    ReplyDelete

It will help us... Thank You. :)

होली : राजस्थानी धमाल with Lyrics व नृत्य विशेष

हमारा देश खुशियाँ बाँटने व बटोरने का देश है इसी परम्परा के अंतर्गत अनेक त्योहार मनाये जाते हैं ये त्योहार धार्मिक महत्व के साथ साथ सांस्कृति...