इंडोर प्लांट्स में ये पौधा ख़ूबसूरती की बला है। CYCLAMEN COUM एक बौनी प्रजाति का वह पौधा है जिसके हरेक भाग में प्रकृति के द्वारा ख़ूबसूरती उकेरी गयी है। आप इसकी वैलेंटाइन-दिल जैसी आकार की पत्तियां देखें, इसकी कोंपल, इसकी कलियाँ देखें या देखे इसके गुलाबे-इज़हार जैसे सुंदर प्यारे फूल। देखते ही इस पौधे से आपको प्यार हो जायेगा। आओ दिखलाते हैं इसकी कुछ झलक....
सबसे पहले इसकी पत्तियों की ख़ूबसूरती का नजारा करियेगा-
इसके भांति भांति के रंग बिरंगे फूल... मनभावन फूल-
जॉन एलिया साब के ये दो शेर मुहब्बत करने वालों के नाम
कितने ज़ालिम हैं जो ये कहते हैं
तोड़ लो फूल, फूल छोड़ो मत
बागबाँ ! हम तो इस ख़याल के हैं
देख लो फूल, फूल तोड़ो मत
-जॉन एलिया
पौधे की सामान्य जानकारी :
यह पौधा ठंडे तथा सीलन भरे क्षेत्र में जल्दी व अच्छे से विकास करता है। इसके लिए गर्मियों में सुबह सुबह की तरोताज़ा हल्की धुप वाली जगह उचित है। यह पौधा 20℃ से 32℃ का तापमान तक सहन करने की क्षमता रखता है। इस पौधे का आकार 5 से 7 इंच होता है।
इसका बोटैनिकल नाम- CYCLAMEN PERSICUM (सिक्लेमेन परसिकम) है।
इसको गमलें में लगाने का तरीका-
जैसा की यह एक बौनी प्रजाति है तो इसके लिए छोटा गलमला ( 5 से 6 इंच ) पर्याप्त है। इस गमले की तली में ड्रेनेज हॉल जरूरी है। लगाने के लिए मिटटी का वेल ड्रेन होना बहुत जरूरी है क्योँकि इस पौधे की जड़ों में पानी ठहरना नहीं चाहिए व मिट्टी के मिक्सर का अनुपात इस प्रकार का रखें-
- 50 % गार्डन सॉइल
- 20 % वर्मी कम्पोस्ट
- 20 % कोकोपिट
- 10 % LEAF MOULD (सूखे पत्तों की खाद)
गमलों में लगाते समय इसकी जड़ों को हिलाएं नहीं क्यूंकि इसकी जड़ें बड़ी नाजुक होती है वो टूट सकती हैं।
इस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता तो नहीं होती लेकिन मिटटी को नम (MOIST) रखना बहुत जरूरी है.
इस पौधे को कटाई छंटाई (PRUNE) की व RE-POT करने की जरूरत नहीं पड़ती।
इसमें पतझड़ से लेकर वसंत तक फूल खिलते हैं.... चटक लाल, गुलाबी, सफ़ेद, बैंगनी रंगों के फूल।
इसको घर के अंदर लगाने का एक बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। आपको यह पौधा केवल इसकी ख़ूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि दुनियां में व्याप्त अनेक परिस्थितियों की वजह से हो रहे चिड़चिड़े स्वभाव को शांत व निर्मल बनाने के लिए लगाना चाहिए। जी हाँ... इस पौधे को देखने मात्र से स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है इसका अपना कोमल व शांत स्वभाव आपके मानसिक स्वभाव को प्रभावित करता है। जब भी इसको और इसके खिले फूलों को देखने का सौभाग्य मिलता है तो दिल सकूँ से भर जाता है।
इसकी मनमोहक छवि को देख कर ऐसे लगता जैसे किसी चित्रकार ने आँखे बंद कर अपनी कल्पना में जी लगाकर कोई चित्र सोचा हो और प्रकृति ने उसकी मनोकामना पूरी करने के लिए ये पौधा धरा पर ऊगा दिया हो।
General Information:
- Grow in cool and humid environment.
- Botanical name- Cyclamen Persicum
- Type- Perennial
- size of plant- 5 to 7 inches tall and wide
- soil- moist and well- drained
- Bloom time- Fall to Spring
- Flower Color- Pink, White, Red, Violet
- Light- In Winter - indirect and bright and in Summer when the plant is dormant it's best to keep it in cool and dark spot with good air circulation.
- This plant does not need to be pruned and repotted.
- Keep the soil moist, just add as much water to it.
One of the great benefits of planting this plant is that it makes your irritable nature calm and gentle. Seeing its beautiful flowers fills the heart with ease.It's rounded heart-shaped leaves and flowers like proposed rose both are part of its beauty.
Thank You.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी निचे कमेंट देकर जरूर बताएं। अगर आपको ये पोस्ट और मेरा काम अच्छा लगा हो तो मेरे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे। दोस्तों ये एक ग्रीन प्लेनेट मिशन भारत है इसके साथ जरूर जुड़ें।
By- Rohit .
बहुत ही बेहतरीन ।। नेचर लवर वाह । बहुत खूब !!
ReplyDeleteकवि हृदय जो कुछ करवाये कम है। 😀
Deleteआभार। 🙏🏻
CYCLAMEN COUM के बारे में बहुत अच्छी जानकारी के साथ आपने बेहतरीन pictures भी बहुत सुन्दर share की हैं । अत्यंत सुंदर पोस्ट ।
ReplyDeleteआभार मीना जी आपका 🙏🏻
Deleteबहुत ही मनमोहक indor plant से परिचय करवाया तुमने। चित्र इतने सुन्दर हैं तो हकीकत में इससे कहीं अधिक सुंदर दिखते होंगे ये फूल। बहुत ही प्यारी पोस्ट के लिए हार्दिक आभार और शुक्रिया।
ReplyDeleteवास्तव में इसकी झलक से स्ट्रेस व थकान दूर हो जाती है। आप जरूर अपने बगीचे का सदस्य बनाएं।
Deleteआभार।
खूबसूरत शेर, ग़ज़ब के क्लिक और बेहतरीन जानकारी के साथ
ReplyDeleteलाजवाब पोस्ट …
शेर तो पढे-लिखों के लिए थे ही 😀😀
Deleteआपकी नजर पारखी।
धन्यवाद नासवा जी। 🙏🏻
मेरी रूचि की जानकारी के लिए आभारी हूँ भाई।
ReplyDeleteये पौधा अगर मुझे मेरे शहर की नर्सरी या किसी भी पौधा विक्रेता के पास दीखी तो जरूर लगाऊँगी।
जॉन आलिया के का ज़िक्र अच्छा लगा।
बेहतरीन पोस्ट ।
वाह यह तो बेहद खूबसूरत पौधा है।
ReplyDeleteमैं इसे जरूर लगाऊँगी। बेहतरीन जानकारी।
लाजवाब
ReplyDeleteएकदम प्राकृतिक पोस्ट है ,बढ़िया
ReplyDeleteवाह बहुत बढ़िया जानकारी!!
ReplyDeleteमनमोहक प्रस्तुति।
ReplyDeleteमन ललचा गया। नर्सरी में किस नाम से मिलेगा यह पौधा ?
ReplyDeleteआपका यह ब्लॉग मेरे जैसे पौधा प्रेमियों के लिए बड़े काम का है।
बहुत सुंदर मनोहारी छवियां ।आनंद आ गया ।
ReplyDeleteखूबसूरत पौधे के विषय में बेहतरीन जानकारी दी है । शुक्रिया ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर पौधा है मुझे भी पौधौ का बहुत शौक़ है लाजवाब जानकारी ।
ReplyDeleteपरिवारिक व्यस्ताओं के कारण बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर आना हुआ खूबसूरत पौधे के विषय में बेहतरीन जानकारी दी है
ReplyDelete